सायकिल पर विवादों में मार मुलायम अखिलेश खेमे में नहीं थमी जंग

सायकिल पर विवादों में मार मुलायम अखिलेश खेमे में नहीं थमी जंग
लखनऊ -कहाँ एक तरफ प्रदेश में सरकार और फिर से सत्ता में वापस आने का दावा लेकिन अपने घर का झगड़ा ही संभाले नहीं संभालता है ।बैठकें होती है सुलह की ख़बरें आती है और फिर से स्थिति वही हो जाती है । विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं और सपा की आंतरिक कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को सपा में बैठक और मुलाकातों का दौर चला लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आज मुलायम सिंह यादव लखनऊ से दिल्ली आ रहे हैं और उनके साथ कई आला नेता भी होंगे। मुलायम सिंह रविवार को चुनाव आयोग में साइकिल चुनाव चिन्ह पर दावा कर सकते हैं। अब सायकिल जिसने सत्ता दिलायी वही अब पंचर हो चुकी है । टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक आज मुलायम सिंह यादव अखिलेश पर कड़ा रूख अपना सकते हैं। वे चुनाव आयोग को अखिलेश के हलफनामे का जवाब दे सकते हैं। उनके साथ शिवपाल यादव भी होंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों लखनऊ में मुलायम सिंह के घर पर बैठकों का दौर चला। आजम खान समेत कई वरिष्ठ नेता पिता पुत्र को मनाने की कोशिश में जुटे रहे। इस दौरान एक भी नेता मीडिया से मुखातिब नहीं हुए। अंबिका चौधरी ने काफी पूछने पर सिर्फ इतना कहा कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक है। पार्टी एक हो जाएगी। बैठक में क्या बातें हुई, इस सवाल पर सिर्फ इतना कहा कि इसकी जानकारी जल्द दे दी जाएगी। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह, राम गोपाल, नरेश अग्रवाल और किरणमय नंदा से काफी खफा हैं। देखने वाली बात यह होगी कि यह रार चुनाव से पहले थमती है या फिर अलग अलग रास्ते पर साइकिल के पहिए चले जाते हैं ।

Share this story