एक ट्वीट पाते ही सुषमा स्वराज हुई नाराज देखिये उसके बाद क्या हुआ

एक ट्वीट पाते ही सुषमा स्वराज हुई नाराज देखिये उसके बाद क्या हुआ

नई दिल्ली -अगर यह मेरे मंत्रालय का मामला होता तो मैं सस्पेंशन भिजवा देती । एक ट्वीट पर सुषमा स्वराज इतना नाराज हुईं कि उन्होंने तीखे शब्दों में ट्वीट करने वाले को जमकर झाड़ लगाई । हुआ यूँ कि पुणे स्थित आईटी कंपनी में काम करने वाली स्मित राज ने ट्वीट कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा कि उनकी पत्नी झांसी में है। वह सारे तरीके अपना चुके हैं लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है। स्मित ने कहा कि क्या आप हमारा वनवास खत्म करने में मदद करेंगी। मेरी पत्नी रेलवे में काम करती है और झांसी में तैनात है और मैं पुणे में काम करता हूं। हम करीब एक साल से दूर रह रहे हैं। अक्सर मंत्री सुरक्षा स्वराज को अगर कोई शख्स ट्वीट करके मदद की गुहार लगता है तो वह लोगों की मदद करने की कोशिश करती हैं। कई बार तो देखने में आया है कि दूसरे विभागों की शिकायतें भी उनके पास आती रहती हैं और वह अपने ही अंदाज उन्हें टाल देती है। लेकिन आईटी कंपनी में काम करने वाले एक शख्स को विदेश मंत्री को ट्वीट करना महंगा पड़ा। ट्वीट के जवाब में सुषमा स्वराज ने लिखा कि अगर तुम या तुम्हारी पत्नी मेरे मंत्रालय में काम कर रहे होते तो इस तरह ट्वीर पर ट्रांसफर की अर्जी देने के लिए सस्पेंड कर देती।


Share this story