युवक का शव ट्रैक पर मिला, चौकी इंचार्ज सहित छह सस्पेंड

युवक का शव ट्रैक पर मिला, चौकी इंचार्ज सहित छह सस्पेंड
कानपुर देहात- उत्तर प्रदेश के कानपूर में मंगलपुर थाना क्षेत्र में युवती को भागने के मामले में पुलिस युवक का पकड़कर पूछतांछ के लिए चौकी लाई थी।हिरासत में लाए युवक का शव सुबह ट्रैक पर मिला।बेटे की मौत पर परिजनों ने पुलिस पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।घटना की जानकारी पर एसपी कानपुर देहात ने चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।मंगलपुर थाना इलाके के मालातीपुर गांव में रहने वाला युवक लल्ला सिंह पर युवती को भगा ले जाने का आरोप है।आरोप के आधार पर कनचौसी चौकी इंचार्ज राजीव कुमार लल्ला गौर (32) को पकड़ कर पूछतांछ के लिए चौकी लाये थे।सोमवार को लल्ला का शव कानपुर दिल्ली रेलवे ट्रैक किनारे मिला। बेटे का शव मिलने की जानकारी पर परिजन व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और चौकी इंचार्ज पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगा हंगामा काटा।सैकड़ों की संख्या में ट्रैक के आसपास जमा ग्रामीणों की जानकारी पर एएसपी मनोज सोनकर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।रेलवे ट्रैक बाधित करने से पहले ही पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत शुरू कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया जाने लगा।इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। युवक की हिरासत में मौत के आरोप लगाए जाने पर एसपी प्रभाकर चौधरी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया चौकी इंचार्ज राजीव कुमार समेत चौकी में तैनात छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी गई है। तो वही एएसपी मनोज सोनकर ने बताया कि हिरासत में लाए युवक भाग निकला था और ट्रैक पर भागते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। परिजनों के आरोप व तहरीर लेकर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
>

Share this story