सिख और मुस्लिम की दोस्ती ने कायम की एक ऐसी मिसाल जिसे देखकर रह जाएंगे हैरान

सिख और मुस्लिम की दोस्ती ने कायम की एक ऐसी मिसाल जिसे देखकर रह जाएंगे हैरान
पंजाब -पंजाब के लोधियाना जिले एक छोटे गाँव सरवापुर में एक सिख ने अपने दोस्तों के लिए एक मस्जिद बनवा कर मिसाल पेश कर दी शहर के एक किसान जोगा सिंह अपने इस बात से इतने परेशान थे की उनका दोस्त और शहर के मुसलमानों को शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर नमाज़ पढने जाते थे शहर में एक मस्जिद थीं लेकिन बटवारे के बाद उसे अलग कर दिया गया ऐसे में उसे अपने दोस्त की परेशानी नहीं देख सकते थे और उस परेशानी का हल निकलने के लिए जोगा सिंह ने शहर में एक मस्जिद बनवा दी जोगा सिंह के बारे में उनके दोस्त मोहम्मद जमील कहते हैं कि अगर हमारे सिख भाई बहन ये कदम ना उठाते तो हम लोग कभी इस शहर में मस्जिद नहीं बनवा पाते इस गाँव को आबादी करीब 5000 की है उस गाँव में एक ही मुलिम परिवार है बाकी सब सिख और हिन्दू मजहब से ताल्लुक रखते हैं गाँव के लोगों ने एक मिसाल कायम की है गाँव में रहने वाले सिखों ने यह फैसला लिया है की इस मस्जिद को फिर से खोला जायेगा

Share this story