धोनी ने बनाए आखिरी ओवर में 23 रन इंग्लैंड को मिला 305 रन का टारगेट

धोनी ने बनाए आखिरी ओवर में 23 रन इंग्लैंड को मिला 305 रन का टारगेट
मुंबई -भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत किया। खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने विकेट पर वक्त बिताते हुए अर्धशतकीय पारी खेली तो इंग्लैंड सीरीज के लिए इग्नोर किये गए अंबाती रायडू ने शानदार शतक बनाकर अपना दावा एक बार फिर से चयनकर्ताओं के सामने प्रस्तुत किया। मगर भारतीय पारी का आकर्षण रही युवराज सिंह और महेन्द्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी। टीम में वापसी का जश्न मनाते हुए अभ्यास मैच में युवराज ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को मैदान का हर कोना दिखाते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। तो कप्तान के रूप में अपना अंतिम मैच खेल रहे धोनी ने शानदार अर्धशतक जमाया। पहली पारी का खेल खत्म होने तक भारत ए ने 304 रन बना लिये थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मिला मोका
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरूआत युवा मंदीप सिंह और शिखर धवन ने की। मंदीप इस अभ्यास मैच को भुना नहीं सके और सिर्फ 8 रन बनाकर डेविड विली का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतर रायडु ने पारी को संभालते हुए भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। धवन ने इस मैच में विकेट पर वक्त बिताते की कोशिश की और अपने खेल पर नियंत्रण रखते हुए रन बनाने का प्रयास किया और इसमें वह सफल भी रहे और शानदार खेल दिखाया। धवन जेक बॉल की गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद मैदान पर उतरे युवराज ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू किया। लंबे समय बाद युवराज पूरे रंग में दिखे उन्होंने शानदार शाट्स खेलते हुए खुद को व्यस्त रखा। दूसरे छोर पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए रायडू ने शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए ताकि धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ सके। अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाने के चक्कर में युवराज ने अपना विकेट गंवाया लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 48 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली। इसके बाद संजू सैमसन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। अंतिम ओवरों में धोनी ने एक बार फिर से भारत की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाया अंतिम ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 40 गेंदों पर 68 रन बनाए।

Share this story