प्रशासन ने किया गोंडा में आतंक का अंत ,अमर शहीद राजेंद्र लाहिड़ी विद्यालय में अराजकता ख़त्म

प्रशासन ने किया गोंडा में आतंक का अंत ,अमर शहीद राजेंद्र लाहिड़ी विद्यालय में अराजकता ख़त्म

गोंडा -अराजकता का हुआ अंत समाजवादी पार्टी की सरकार में जमकर की गई अराजकता का आज गोंडा जिला प्रशासन ने अंत कर दिया । शहीद राजेंद्र लाहिड़ी के नाम पर स्थापित विद्यालय में भूमाफियों द्वारा लिपिक को मिलाकर जबर्दस्ती कार्यालय के कक्ष में ताला लगा दिए जाने और विद्यालय में शिक्षण कार्य को बाधित किये जाने का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के साथ बीएसए गोंडा अजय कुमार सिंह ने जाकर न केवल विद्यालय में अवैध रूप से लगे ताले को तुड़वाया बल्कि अराजकता बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश भी दिया । प्रशासन के इस कदम से जहाँ जनता ने इस मामले की प्रशंसा की है वही इसे आतंक का अंत बताया है । गौरतलब है कि अराजकता बरतने वालों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था और उन्ही के इशारे पर दबंग आतंक फैला रहे थे ।

फौजदारी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवि प्रकाश पांडेय ने भी प्रशासन के इस कदम को आतंक का अंत बताया है और जंगल राज समाप्त किये जाने की बात कही है । जिला पंचायत सदस्य नीरज मौर्या ने भी प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है और विद्यालय सञ्चालन में सहयोग किये जाने की बात कही है ।


Share this story