मुलायम और अखिलेश गुट पहुचे चुनाव आयोग ,आज होना है फैसला

मुलायम और अखिलेश गुट पहुचे चुनाव आयोग ,आज होना है फैसला

नई दिल्ली- समाजवादी पार्टी की सायकिल किस राह पर चलेगी इसका फैसला आज हो जाएगा चुनाव आयोग इस बारे में आज फैसला ले सकता है | इसके बाद समाजवादी पार्टी के भविष्य का फैसला हो जायेगा | मुलायम सिंह ने सायकिल चुनाव चिन्ह पर अपना दावा ठोका है जिसे लेकर चुनाव आयोग में आज फैसला होना है |
-मुलायम सिंह पहुचे चुनाव आयोग

-अखिलेश और मुलायम सिंह की इस बारे में हो चुकी है बैठक

-अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह से कहा था जिसने दिया है अप्लिकेशन वही वापस ले |
- दिन के 12 बजे आयोग इन दोनों गुटों की सुनवाई करेगा। समाजवादी पार्टी के दोनों गुट ने खुद को असली समाजवादी पार्टी बताते हुए साइकिल सिंबल पर अपना दावा ठोंका है।

- लखनऊ में सीएम आवास पर भी हो रहा है मंथन भी

- चुनाव आयोग में आज होने वाले फैसले से पहले दोनों गुट ने रणनीति पर काम करने के लिए गुरुवार को पूरे दिन कानूनी राय ली।
- अखिलेश गुट की ओर से रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे
- मुलायम सिंह गुट की ओर से इसकी जिम्मेदारी अमर सिंह और शिवपाल सिंह यादव उठा रहे हैं।

- यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 17 जनवरी से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।


Share this story