मुलायम और अखिलेश चुनाव आयोग पहुचे, दोनों गुट गुट आमने-सामने

मुलायम और अखिलेश चुनाव आयोग पहुचे, दोनों गुट गुट आमने-सामने

दिल्ली -पार्टी के नाम और निेशान को लेकर अखिललेश और मुलायम चुनाव आयोग पहुंच चुके हैं. और दोनों गुट आमने सामने है चुनाव आयोग ने मुलायम और अखिोलेश खेमे को बातचीत करने के लिए एक साथ बुलाया है, आयोग के बाहर अखिरलेश यादव के समर्थक और मुलायम के समर्थक भी जुटे हैं.

चुनाव आयोग जाने से मुलायम सिंह ने क्या कहा,

मुलायम सिंह ने चुनाव आयोग जाने से पहले समर्थकों से कहा किख मुझ पर भरोसा रखें हम पार्टी नहीं टूटने देंगे, उन्होंने ये भी कहा किे साइकिकल हमारी है अखिंलेश गुट आयोग के सामने अपना पक्ष रख चुके है, मुलायम पक्ष को सुनवाई के लिखए 3 बजे का वक्त दिटया गया है.

अखिलेश यादव महागठबंधन का कर सकते है एलान,

चुनाव आयोग की तरफ से एक हफ्ते तक फैसला आ आने की उम्मीद है। फैसला आने के बाद अखिलेश यादव महागठबंधन का एलान कर सकते हैं। वहीं, मुलायम सिंह भी अपने घोषित उम्मीदवारों में बड़े पैमाने पर बदलाव करेंगे. वहीं लखनऊ में सीएम आवास के बाहर अखिरलेश समर्थक सुबह से ही ‌इकट्ठे हो गए हैं, और जिंरदाबाद के नारे भी लगाए.


Share this story