अपने जन्मदिन के मौके बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और सपा को लिया निशाने पर,

अपने जन्मदिन के मौके बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और सपा को लिया निशाने पर,

लखनऊ- बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा व भाजपा पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने शुरूआत सपा पर हमले से ही की, उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता मेरा जन्मदिन सपा सरकार की तरह पैसा पानी की तरह नहीं बहाकर 'जनकल्याण दिवस' के रूप में मनाते हैं. मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा में दोनों गुट चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं बल्कि एक दूसरे को हराने के लिए लड़ रहे हैं, जिससे कि भाजपा को इसका फायदा मिल सके।

मायावती ने ये लगाये आरोप

- सपा ने वोट लेने के लिए बिना बजट योजनाओं का ‌शिलान्यास व अधूरी योजनाओं का लोकार्पण किया.
- उन्होंने यूपी के सीएम अखिलेश यादव को दागी चेहरा बताया, उन्होंने कहा कि उनके राज में सांप्रदायिक दंगे हुए। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. क्या ऐसे दागी चेहरे को जनता फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी.
- उन्होंने कहा कि बसपा घोषणा पत्र जारी नहीं करती बल्कि अपने पर काम करने में यकीन रखती है.
- जब बसपा की सरकार आती है तो गुंडे-माफिया चूहों की तरह बिलों में घुस जाते हैं, या फिर प्रदेश छोड़कर भाग जाते हैं.

भाजपा पर भी लगाये आरोप

उन्होंने ने कहा, बसपा अभी भी दयाशंकर कांड, रोहित वेमुला कांड और गुजरात के ऊना कांड को अभी भूली नहीं है.
- मायावती ने कहा नोटबंदी से गरीब, किसान व मजदूर सभी परेशान हैं। इसलिए न चाहते हुए भी बसपा कार्यकर्ता गरीबों की मदद नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए मैं उनसे अपील करती हूं कि वो जिस स्थिति में हैं, वैसे ही अपनी क्षमता के अनुसार गरीब, मजदूर व मरीज व परेशान लोगों की मदद करें।
- उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी कमियां छुपाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया, अब प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि उनके इस कदम से अब तक कितना काला धन बरामद हुआ.
- उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने नोट बंदी का फैसला किया और अपने वादों का एक चौथाई भी पूरा नहीं किया, जिससे कि उनके खिलाफ जनता में आक्रोश भरा हुआ है।
- मायावती ने कहा की जब से भाजपा सरकार आई है सीमा पर जवानों की शहादत की घटनाएं बढ़ी हैं.


Share this story