चुनाव में दहशत फैलाने की थी तैयारी पुलिस ने किया नाकाम

चुनाव में दहशत फैलाने की थी तैयारी पुलिस ने किया नाकाम
गोंडा -चुनावों में दहशत फैलाने की पूरी तैयारी रच रखी गई थी जिसे गोंडा की पुलिस ने नाकाम कर दिया । अवैध रूप से बनाये जा रहे सुटली बेम जुस्क प्रयोग चुनाव में किया जाना था उसकी संख्या को देखते हये पुलिस भी हैरान हो गई यही नहीं आंटे की चक्की में बम बनाया जा रहा था । सुतली बम बनाने की अबैध फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 1135 अदद देशी बम सहित 10 किलो ग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद, 01 आरोपी गिरफ्तार- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- 1,इमरान पुत्र रमजान निवासी मोहम्मदपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा। बरामदगी- 1, 1135 अदद देशी सुतली बम 2, 10 किलो ग्राम विस्फोटक पदार्थ प्ंाजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 29/17 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना कटराबाजार गोण्डा। घटना का संक्षिप्त विवरण जनपद गोण्डा मे दिनांक 13.01.2017 को थाना कौड़िया बाजार से गिरफ्तार 02 अभियुक्तो के पास से बरामद हुए बमो के सम्बन्ध मे गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो से पूछताॅछ मे अबैध रूप से विस्फोट सामग्री बनाने व रखने वालो के सम्बन्ध मे अहम सुराग हासिल हुए थे जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा संलिप्त लोगो की सुरागरसी पतारसी हेतु प्रभारी स्वात टीम अतुल चतुर्वेदी व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। दिनांक 14.01.2017 को प्रभारी स्वाट टीम अतुल चर्तुवेदी को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि बम व विस्फोटक बनाने मे संलिप्त इमरान पुत्र रमजान इस समय ग्राम मोहम्मदपुर मे अपनी आटा चक्की पर विस्फोटक पदार्थो से सुतली बम बना रहा है इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष कटराबाजार को सूचित कराया गया व आपेक्षित सहयोग हेतु कहा गया। तत्पश्चात स्वाट टीम व थानाध्यक्ष कटराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की निशानदेही पर ग्राम मोहम्मदपुर मे दबिश देकर उक्त अभियुक्त इमरान पुत्र रमजान निवासी मोहम्मदपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 1135 देशी सुतली बम व 10 किलोग्राम विस्फोटक देशी बारूद, बारूद बनाने के उपकरण बरामद हुए। पूछताॅछ मे इमरान उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा उक्त बारूद व बनाने के रासायनिक पदार्थ हाफिज निवासी मोहम्मदपुर से खरीदा जाता है उसके पश्चात इन बरामदशुदा बमो को अबैध रूप से आटा चक्की पर ही बनाया जाता है कि आगामी विधानसभा चुनावों मे इन बमो की माॅग बहुत बढ़ जाती है इसीलिए उसके द्वारा इतनी बड़ी मात्रा मे इनका निर्माण कर भण्डार किया जा रहा था। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कटराबाजार पर मु0अ0सं0 29/17 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम का नाम- 1, अतुल चतुर्वेदी प्रभारी स्वाट टीम 2, श्रीनाथ शुक्ला 3, मुलायम यादव 4, सतवन्त शर्मा 5, रवि पाण्डेय 6, राजू सिंह 7, सुनीलनाथ 8, अरबिन्द कुुुुुुुुुुमार 9, अख्तर अली प्रभारीनिरीक्षक कटराबाजार- प्रेमनाथ तिवारी मय टीम

Share this story