एक ऐसा नाम जो साइकिल से करते थे चुनाव प्रचार,

एक ऐसा नाम जो साइकिल से करते थे चुनाव प्रचार,
मंगलौर- विधान सभा चुनाव आते ही मरहूम सईद अंसारी का नाम लोगों के जुबान पर आ जाता है, बाबू जी के नाम से मशहूर अंसारी चुनाव में पैदल या फिर साइकिल से चुनाव प्रचार करते थे,सेना छोड़ कर सईद अहमद ने अपने बड़े भाई विधी रहे अब्दुल हमीद अंसारी के अनुरोध पर राजनीति में कदम रखा. 1952 में मंगलौर नगर पालिका के चेयरमैन बने,1957 में विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें लक्सर सीट से टिकट दिया, 1969 तक वह लगातार विधायक बने, वंशवाद के विरोधी सईद अहमद ने अपने तीन पुत्रों में से किसी को भी राजनैतिक विरासत नहीं सौंपी, वह पांच जून 1994 को दुनिया से अलविदा कह गए.

Share this story