उत्तराखंड में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी को लिया निशाने पर

उत्तराखंड में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी को लिया निशाने पर
उत्तराखंड- उत्तराखंड में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सीमा पर मौजूद जवान तिरंगे के लिए अपनी जान देता है, लेकिन भाजपा और आरएसएस ने तिरंगे को सैल्यूट नहीं करते.
राहुल ने कहा की आरएसएस के मुख्यालय पर तिरंगा क्यों नहीं फहराया जाता?

राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस के मुख्यालय में तिरंगा की जगह उनका झंडा फहराया जाता है, क्यों? कहा कि जब सीमा पर शहादत होती है तो हर जवान तिरंगे लिपटा आता है लेकिन भाजपा और आरएसएस वाले उस तिरंगे को सम्मान नहीं करते.
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड में विजय संकल्प सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधिेत करते हुए राहुल गांधी सोमवार अपराह्न विमान से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरे, यहां से वे कार से गुमानीवाला डीएसबी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कांग्रेस लोक तंत्र की लड़ाई है

सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र पर निशाना साधा और कहा की जिनके हाथों में केंद्र की बागडोर है वे छोटे राज्यों को दबा रहे हैं, कांग्रेस लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रही है.

मुख्यमंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि हमने तय किया है सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने 30 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान अब तक 16 हजार युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं.

Share this story