मुलायम सिंह लड़ेंगे अखिलेश के खिलाफ !

मुलायम सिंह लड़ेंगे अखिलेश के खिलाफ !
लखनऊ -मैं पार्टी और सिंबल बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं। यदि वह (अखिलेश) नहीं सुनेंगे तो मैं उनके खिलाफ लड़ूंगा।इससे तो यह लगने लगा है कि बाप और बेटे के बीच सत्ता का संघर्ष हो सकता है | मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव उनकी नहीं सुन रहे हैं। दर्द झलक गया मुलायम का मुलायम ने कहा, 'अखिलेश यादव को मैंने तीन बार बुलाया लेकिन आए और बिना मेरी बात सुने चले गए। सूबे की सियासत और समाजवादी पार्टी के कोर वोट को खराब करने के मंसूबे के साथ मुलायम ने अखिलेश पर हमला किया।उन्होंने कहा, 'अखिलेश ने मुसलमानों की अनदेखी की है ये बात मुझे मौलाना ने बताई। हमने मुस्लिम डीजीपी की वकालत की और उससे भी अखिलेश खुश नहीं थे।'
सायकिल नहीं मिली तो अलग चुनाव चिन्ह से लड़ेंगे
साइकिल पर जारी झगड़े पर मुलायम सिंह ने कहा, 'कई कार्यकर्ता मेरे पास रोए कि चिन्ह बचा लीजिए और पार्टी बचा लीजिए। मैं चुनाव आयोग से अपनी गुजारिश कर चुका हूं। उन्होंने आगे कहा, 'यदि हमें 'साइकिल' नहीं मिलेगी तो किसी चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ेंगे। आपलोग सहयोग करें और पार्टी की सरकार बनाइए।सपा मुख्यालय जाने से पहले मुलायम सिंह यादव शिवपाल के आवास पहुंचे उसके बाद अकेले मुलायम सिंह यादव सपा मुख्यालय गए शिवपाल साथ में नहीं गए हैं।'
दो बोर्ड लगे सपा में
समाजवादी पार्टी कार्यालय में दो राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के नाम का बोर्ड लगा हुआ है | सपा के कार्यकर्त्ता उहापोह में हैं |


Share this story