PM मोदी 21 को देहरादून में होंगे कमांडर कांफ्रेंस के लिए रूट डायवर्ट

PM मोदी 21 को देहरादून में होंगे कमांडर कांफ्रेंस के लिए रूट डायवर्ट
देहरादून- 21 जनवरी को भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित होने जा रही संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस के लिए रूट डायवर्ट रहेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे. बिजली, पानी का पुख्ता इंतजाम रहेगा, मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने कांफ्रेंस मंगलवार को आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के पुख्ता इंतजाम करने की हिदायत दी है. प्रधानमंत्री 21 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आईएमए में उपस्थित रहेंगे.

विशेषज्ञ डॉक्टर और एम्बुलेंस रहेंगे तैनात
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल, मुख्य सचिव और डीजीपी करेंगे. आईएमए में कमिश्नर, डीआईजी गढ़वाल, देहरादून के डीएम व एसएसपी प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट और आईएमए में विशेषज्ञ डॉक्टर, जीवन रक्षक दवाएं.राजकीय दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और जौलीग्रांट हॉस्पिटल को भी चिह्नित किया गया है.

कई वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद

बैठक में पुलिस महानिदेशक एमए गणपति, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव गृह उमाकांत पंवार, कमिश्नर गढ़वाल विनोद शर्मा, सचिव लोनिवि अरविंद सिंह हयांकी, सचिव प्रोटोकाल शैलेश बगोली, डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति, आईजी इंटलीजेंस एपी अंशुमन, एडीजी एलओ राम सिंह मीना, आईएमए पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Share this story