चेकिंग के दौरान कार से 21 करोड़ बरामद

चेकिंग के दौरान कार से 21 करोड़ बरामद
हमीरपुर- चुनाव को लेकर मोहाली में लगे स्पेशल नाके पर क्रेटा गाड़ी से पकड़े गए करीब 21 करोड़ कीमत के 160 किलो सोने का असली सच सामने आ गया है. सोना अफ्रीकी देश घाना से मंगवाया गया था, पुलिस को अभी तक की जांच में पता चला है सोने का यह कारोबार केवल भारत ही नहीं बल्कि अफ्रीका तक फैला हुआ है. दूर तक फैला हुआ है कारोबार

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे यह जानना चाह रही है, घाना से सोना भारत कैसे पहुंचा, और यह किस व्यक्ति ने हैंडओवर किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है. की वे सोना हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लेकर जा रहे थे. पुलिस को आरोपियों से एक बैग भी मिला है, उसमें आरोपियों कपड़े हैं इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है.

दिल्ली में रुके थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी पूरी होशियारी से सोना लेकर आ रहे थे. इसलिए उन्होंने रास्ते में कोई चुंगी नहीं कटाई थी. पुलिस के मुताबिक अब दिल्ली एयरपोर्ट से भी संपर्क साधा जाएगा. साथ ही आरोपी जहां से सोना उठाने की बात कर रहे हैं. उस इलाके की रिकॉर्डिंग देखी जाएगी, साथ ही टोल प्लाजा से भी संपर्क किया जा रहा है. पुलिस अब उस रिफाइनरी के मालिक को भी बुलाने की तैयारी में है. पंजाब पुलिस ने इस संबंध में हिमाचल पुलिस को अलर्ट भेज दिया है. टीमें जाकर उनसे पूछताछ करे.

Share this story