सुहागरात पर दुल्हे को दुल्हन केसर बादाम दूध क्यों पिलाती हैं जानिए इसके बारे में

सुहागरात पर दुल्हे को दुल्हन केसर बादाम दूध क्यों पिलाती हैं जानिए इसके बारे में
डेस्क- हमारे समाज में चाहे हिदू हो या मुस्लिम फिर अन्य किसी समाज के लोग शादी के बाद सुहागरात पर दुल्हन शादी मानव जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. शादी की पहली रात को सुहागरात बोलते हैं. जिसमें पति पत्नीा दोनों एक हो जाते हैं, इस रात को यादगार बनाने के लिये दुल्हे के परिवार वाले पति-पत्नीो का कमरा फूलों से सजाते हैं और दुल्ह न को दूध और केसर से भरा ग्लास दुल्हे को देने के लिये कहते हैं.

आखिर क्यों पिलाया जाता है

हमारे भारत में सुहाग रात के दिन दुल्हन अपने दुल्हे को दूध पिलाती है पति और पत्नी का विवाह सूत्र में बधना एक पवित्र बंधन मन जाता है. और सुहागरात के दिन दुल्हन अपने दुल्हे को दूध में बादाम और केसर डालकर इसलिए देती है क्यों की दूध केसर और बादाम पवित्र माने जाते हैं.

Share this story