चुनावों के एलान के बावजूद अब तक किसी पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू नही हुई

चुनावों के एलान के बावजूद अब तक किसी पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू नही हुई
मणिपुर- विधानसभा चुनावों के एलान के बावजूद अब तक किसी पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू नही हुई है इस का सब से कारण नोट बंदी सामने आई है नोतेबंदी होने के आर्थिक व्यवस्था ठीक
नोटबंदी की वजह से चुनाव प्रचार करने में मुश्किलें उत्पन्न हो रही हैं कोई पार्टी का नेता चुनाव नही करने जा रहा है एक ओर जहाँ चुनाव रुका हुआ है वहीं सौ रुपये या उससे छोटे नोटों की भारी किल्लत ने खरीद-फरोख्त को मुश्किल बना दिया है | राज्य सरकार पुलिस सुरक्षा में कुछ जरूरी वस्तुएं जरूर ला रही है। लेकिन वह मांग के मुकाबले बहुत कम है। नतीजतन एक ओर जहां उनकी कीमतें आसमान छू रही हैं वहीं छोटे नोटों की कमी ने कारोबार चौपट कर दिया है। एक सब्जी विक्रेता बताते हैं कि सौ रुपये या उससे छोटे नोटों की भारी किल्लत ने खरीद-फरोख्त को मुश्किल बना दिया है।वहीं राज्य की पार्टी को मुश्किल में देखते हुए और आम लोगों की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए किसी भी राजनीतिक दल ने अब तक किसी भी उम्मीदवारों की ना कोई सूची जारी की है और न ही चुनाव प्रचार शुरू किया है। सारे राज्य नेता नोटबंदी के कारण परेशनियों से जूझ रहे है

Share this story