मायावती ने कांग्रेस और भाजपा सपा पर किया तिलमिलाने वाला प्रहार

मायावती ने कांग्रेस और भाजपा सपा पर किया तिलमिलाने वाला प्रहार

लखनऊ -बसपा सुप्रीमो ने सपा और भाजपा पर जम कर अपनी भड़ास निकाली माया ने बसपा के कार्यकाल को याद दिलाया और भाजपा पर प्रहार किया कि बीजेपी किसी चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही, वही सपा के मुख्यमंत्री चेहरा के दागी, जैसे चेहरे को जनता पसंद नहीं करती है ।

देखिये क्या कहा मायावती ने

-अब जनता को तय करना है कि क्या ऐसे चेहरे को जनता वोट देगी ? या bsp के बेदाग चेहरे को चुनेगी - सपा सरकार में जंगलराज रहा है - माया का प्रदेश सरकार पर हमला -कहा -सपा सरकार में असुरक्षा और आतंक का माहौल, उसी पर परदा डालने के लिये मुलायम सिंह ने की किस्म किस्म के नाटक - सपा प्रमुख ने पुत्र मोह के कारण अपने भाई शिवपाल को बनया बलि का बकरा -कॉंग्रेस का चेहरा भी सामने आया. यूपी में कॉंग्रेस पूरी तरह oxyzen पर

- सपा का सत्ता में लौटना मुश्किल ही नहीं असम्भव, सपा का चेहरा दागी,

- क्या कॉंग्रेस के नेताओं को इसी तरह के दागी चेहरे की तलाश थी?

- कॉंग्रेस पार्टी ने गठबंधन की कोशिश करके अखिलेश के चेहरे को स्वीकार कर पूरी तरह घुटने टेके

- मुजफ़्फ़र नगर दंगे के आरोपियों को प्रदेश सरकार ने बचाया - इसे साबित हुआ की Bsp को रोकने के लिये सभी दलों ने की साजिश प्रदेश की जनता सपा और कॉंग्रेस की किसी बात से गुमराह होने वाली नहीं -शिवपाल के लोग अखिलेश को इस चुनाव में ज़रूर अंदर ही अंदर सबक सिखायेंगी -इनके बेस वोट के लोग अगर इन्ही वोट देंगे तो उनका वोट बेकार हो जायेगा

- माया ने बताया वोटों का गणित - कहा bsp का बेस वोट एकजुट ! इसमे मुस्लिम वोट मिलकर bsp को मिल सकती है सफलता

-bjp को हराने में bsp ही सक्षम माया ने की अपील -अपना वोट bsp को देकर जंगलराज ख़त्म करने के लिए सरकार बनाये -कॉंग्रेस को दी माया ने सलाह

- सपा से गठबंधन नहीं करना चाहिए कॉंग्रेस को - rss और bjp पर मया ने साधा निशाना

- जो अधिकार दलितों को मिली हैं वो इनके सम्वैधनीक अधिकार उन्हें कोई नहीं छीन सकता अगर ऐसा संसद में कोई कोशिश करती है bjp तो ये लोग bjp को राजनीति करना भुला देंगे

-Bjp के उम्मीदवारों को हरा कर rss को जवाब दें लोग माया ने चला दलित कार्ड - की अपील अगर यूपी में सरकार बनी तो bjp संसद में कानून बनाकर करेगी आरक्षण को ख़त्म


Share this story