हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त 23 की मौत

हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त 23 की मौत
विजयनगरम -जाते -जाते और इस साल के शुरुआत होते ही ट्रेन हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है । एक बड़े हादसे ने 23 लोगों की जिंदगी लील ली । प्रदेश में विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास शनिवार रात जगदलपुर भुवनेश्वर 'हीराखंड एक्सप्रेस' ट्रेन का इंजन और सात कोच के पटरी से उतर जाने से 23 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ जब ट्रेन भुवनेश्वर जा रही थी। यह हादसा कुनेरु स्टेशन रायगढ़ से 35 किलोमीटर दूर विजयनगरम में हुआ है और यह इलाका माओवाद से प्रभावित है। पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे पी मिश्रा ने बताया कि -18448 जगदलपुर—भुवनेश्वर एक्सप्रेस के सात डिब्बे और इंजन कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। -पटरी से उतरे डिब्बों में इंजन के साथ सामान का डिब्बा, दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच और दो ऐसी कोच शामिल हैं। -घटनास्थल पर पहुंचे डॉक्टरों के अनुसार घटना में 23 लोग मारे गए। अधिकारी ने कहा, घटनास्थल पर चार दुर्घटना राहत वाहन भेज दिए गए हैं। घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है।

Share this story