बस अंगूठा लगाया और हो जायेगा भुगतान मोदी सरकार का एक बड़ा कदम

बस अंगूठा लगाया और हो जायेगा भुगतान मोदी सरकार का एक बड़ा कदम
नई दिल्ली - कैशलेस मुहीम को असरदार तरीके से लांच करने के लिए अब उन लोगों की भी बड़ी मात्र में भागेदारी की जाएगी जिनके पास कोई भी डेबिट या किसी अन्य प्रकार का पेमेंट का कोई कार्ड नहीं है | बस एक अंगूठा लगाकर लोग पेमेंट का सकेंगे इसके लिए भारत सरकार द्वारा आधार पे' एप लांच किया है | जिसके द्वारा फिंगर प्रिंट से भुगतान किया जा सकेगा | मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स को आसान बनाने के लिए जल्द ही 'आधार पे' एप को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है।

इस तरह से काम करेगा आधार पे' एप

-आधार पे' के जरिये लोग अपने स्मार्टफोन से सिर्फ फिंगरप्रिंट्स का इस्तेमाल कर ट्रांजैक्शन्स कर सकते हैं।
- आधार पे पहले से चल रहे पेमेंट सिस्टम AEPS का मर्चेंट वर्जन है।
अभी इस तरह से काम कर रहे हैं बैंक -गौरतलब है कि फिलहाल बैंक डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन मेथड का इस्तेमाल करते हैं।
-जल्द ही आधार पे पासवर्ड और पिन के जरिए होने वाले ऑनलाइन और कार्ड ट्रांजैक्शन्स की जगह ले लेगा।
-इस एप को ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे कोई अशिक्षित व्यक्ति भी सिर्फ फिंगरप्रिंट्स के जरिए डिजिटल ट्रांजेक्शन कर पाएगा।
- इससे ट्रांजेक्शन के लिए कस्टमर को अपना आधार नंबर, बैंक का नाम (जिससे पैसा कटवाना है) और फिंगरप्रिंट देना होगा।
सरकार का सारा जोर इस बात को लेकर है कि कैश्लेश ट्रांजैक्सन से उन लोगों को भी जोड़ा जा सकेगा जो नई तकनीकी को अभी अपने साथ जोड़ नहीं सके हैं | भारत में जहाँ अभी एक बहुत बड़ी आबादी निरक्षर है वहां इस तरह का एप कारगर हो सकता है लेकिन उसके लिए सरकार को इस एप के जरिए भुगतान करने वालों को कुछ छुट भी देना होगा |

Share this story