किडनैपर भी हुए कैशलेस, पेटीएम से ली फिरौती...!

किडनैपर भी हुए कैशलेस, पेटीएम से ली फिरौती...!

इंदौर। अब आम जनता के साथ साथ बदमाशों ने भी डिजिटल होना सीख लिया है। मध्य प्रदेश से ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां किडनैपरों ने एक शख्स को अगवा किया लेकिन, फिरौती कैश में नहीं बल्कि पेटीएम के जरिए मांगी।इंदौर से मिले इस शख्स को मथुरा में अगवा किया गया था। किडनैप करने वालों ने उसको छोड़ने की एवज में उसके मालिक से पेटीएम के जरिए फिरौती मांगी। लेकिन, मालिक व्यापारी के पेटीएम के जरिए 30 हजार की फिरौती देने के बाद भी बदमाशों की मंशा पूरी नहीं हुई।
फिर किडनैपरों ने अगवा शख्स के ही पेटीएम अकाउंट से पांच हजार रुपए फिरौती के तौर पर लिए और उसे रिहा किया गया। दरअसल, बदमाशों ने मथुरा के एक कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जस्ट डायल के जरिए व्यापारी से संपर्क किया था। जब व्यापारी का साथी बदमाशों के पास काम के लिए पहुंचा तो उसे अगवा कर लिया। अब व्यापारी का आरोप है कि दो राज्यों के बीच का मामला बताकर पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर रही है।


Share this story