मोदी का ऑपरेशन क्लीन मनी शुरू

मोदी का ऑपरेशन क्लीन मनी शुरू
नई दिल्ली- मोदी सरकार ने नोट बंदी के दौरान जमा कराये गए पैसे में बड़े खतों को जिसके जरिये काले धन को ठिकाने लगाये गए खातों की जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग के जरिए मुहीम को तेज पकड़ा दिया है | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऑपरेशन क्लीन मनी की शुरुआत कर दी है। इसके तहत 18 लाख लोगों के कैश डिपॉजिट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।इसे लेकर कालेधन वालों में खलबली मच गयी है |

कालेधन वालों की पहचान की गई

रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया ने बताया, "ऐसे बड़े कैश डिपॉजिटर्स की पहचान की गई है, जिनका प्रोफाइल नोटबंदी के दौरान किए गए डिपॉजिट से मैच नहीं कर रहा है।
बता दें कि नोटबंदी के दौरान हुए बड़े कैश डिपॉजिट का वेरिफिकेशन करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऑपरेशन क्लीन मनी शुरू किया है। IT डिपार्टमेंट ऑपरेशन के पहले चरण में डिपॉिजट का ई-वेरििफकेशन भी करेगा। हसमुख अढिया ने कहा, "ऐसे लोगों को डिपार्टमेंट ई-मेल, एसएमएस भेजेगा, जिनके प्रोफाइल नोटबंदी के दौरान किए गए डिपॉजिट से मैच नहीं कर रहे हैं।
9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच किए गए ऐसे डिपॉजिट के बारे में पूछताछ की जाएगी।
आईटीआर से किया जाएगा मिलान
बड़े खाताधारकों के द्वारा जमा किये गए खातों और उनके इनकम का मिलान खातों में जमा किये गए रकम से किया जाएगा और इसमें भिन्नता पाए जाने पर खाता धारकों पर कार्रवाई की जायेगी |

Share this story