पूर्व विदेश राज्यमंत्री ई अहमद का निधन, टल सकता है बजट !

पूर्व विदेश राज्यमंत्री ई अहमद का निधन, टल सकता है बजट !
  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के वरिष्ठ सांसद ई. अहमद का बुधवार तड़के नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में निधन हो गया. इसके बाद ये खबरें आ रही हैं कि आज सदन में पेश होने वाला #Budget 2017 एक दिन के लिए टाला जा सकता है.
  • ई. अहमद मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संसद में अभिभाषण के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज सुबह उनका निधन हो गया.अहमद के निधन के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या अब सदन में अब आम #Budget पेश हो पाएगा?
  • परंपरा के मुताबिक, किसी सांसद के निधन के बाद सत्र के पहले दिन उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है और उस दिन संसद का कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है. मतलब उस दिन सदन में कोई कामकाज नहीं होता है.
  • अब ये स्पीकर को तये करना है की बजट पेश होगा की नहीं, १०.१५ तक कैबिनेट की बैठक संसद में बुलाई गयी है

Share this story