बजट पेश करने की प्रक्रिया शुरू, दिवंगत मंत्री ई अहमद को दी गई श्रधांजलि

X
prabhu@321@20161 Feb 2017 5:34 AM GMT
नई दिल्ली-बस थोड़ी ही देर में बजट पेश होगा सभापति सुमित्रा महाजन ने साफ़ कर दिया है कि आज पेश होने वाला बजट पेश ही होगा और इसके लिए कदम उठाये जा रहे हैं | वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में आज आम बजट पेश करेंगे। सांसद ई.अहमद के निधन से इस पर सुबह से ही सस्पेंस बना हुआ था। ताजा जानकारी के मुताबिक सांसद ई.अहमद को श्रद्धांजलि देने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश करेंगे।
-लोकसभा से होगा सीधा प्रसारण -कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी -93 साल बाद आम बजट रेल बजट के साथ
Next Story