वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया बजट किसानों के लिए सरकार ने खोला पिटारा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया बजट किसानों के लिए सरकार ने खोला पिटारा

नई दिल्ली - वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा आर्थिक सुधारों वाला देश बना विश्व का छठा सबसे बड़ा विनिवेश करने वाला देश बना और भ्रस्ताचार पर रोक लगी है | नोटबंदी के बाद देश में काफी सुधार हुआ है | महिला मजदूर और गरीबों तक लाभ पंहुचा है | देखिये और क्या कहा अरुण जेटली ने -

-नोट बंदी का असर आने वाले वित्तीय वर्ष में पड़ेगा

-भारत की विकास दर 7.6 रहेगी |

- नोटबंदी के बाद बैंकों में बहुत सारा पैसा जमा हो गया है -बजट तैयार करते समय गरीबों का ध्यान रखा गया है

-पेट्रोलियम उत्पाद में कमी आ सकती है

-1 फ़रवरी को बजट इसलिए जिससे लेखानुदान न पेश करना पड़े

-किसानों की आय को पांच साल में दोगुना करना है

-ईमानदार व्यक्तियों को सम्मान देना

-अच्छी फसल के लिए किसानों को समय से ऋण देना

- जम्मू कश्मीर में रहने वाले किसानों को ऋण

- नाबार्ड और सोसायटी द्वारा संचालित बैंको को कम्प्यूटरीकरण करना -


Share this story