कहीं आपका आधार कार्ड फर्जी तो नहीं !

कहीं आपका आधार कार्ड फर्जी तो नहीं !

डेस्क - सावधान - अगर आपके पास आधार कार्ड है तो ज़रा एक बार उसकी जांच ज़रूर कर लेन क्युकी फर्जी एजेंसियां मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए फर्जी आधार कार्ड बना रही है....
यूआईडीएआई ने सख्त कार्रवाई करते हुए #Google #PlayStore पर उपलब्ध 12 वेबसाइट और 12 मोबाइल एप्लिकेशन को बंद करवा दिया है और आदेश जारी किया है कि ऐसी 26 और फर्जी वेबसाइट को फौरन बंद किया जाए.....गूगल प्लेस्टोर के जरिए फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन ऑनलाइन आधार कार्ड को डाउनलोड करने, आधार कार्ड बनवाने, पीवीसी आधार कार्ड बनाने जैसी सेवाएं दे रहे हैं....इस तरह वे लोगों से गैर कानूनी तौर पर आधार नंबर और लोगों का ब्यौरा हासिल करते हैं.....


यूआईडीएआई ने मोबाइल एप्लिकेशन या वेबसाइट के मालिकों को आधार कार्ड से संबंधित किसी भी सेवा के लिए अधिकृत नहीं किया है.उन्होंने कहा कि आधार संबंधित हर प्रकार की सूचना केवल आधार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के तहत प्राप्त की जा सकती है.इसका उल्लंघन करने पर आधार अधिनियम की धारा 38 और खंड 7 के तहत दंड का प्रावधान किया गया है.उन्होंने बताया कि अधिनियम में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे प्राधिकरण ने अधिकृत नहीं किया है, अगर वह जानबूझ कर केंद्रीय पहचान आंकड़ों को प्राप्त करने की अनाधिकृत चेष्टा करता है तो वह दंड का भागी होगा.डॉक्टर पांडे ने कहा कि अनाधिकृत वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन प्रदाता गैर कानूनी रूप से आधार 'लोगो' इस्तेमाल कर रहे हैं जो आधार अधिनियम और कापीराइट अधिनियम का उल्लंघन है.उन्होंने कहा कि इन वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन प्रदाताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को सावधान किया कि वे इन वेबसाइट के झांसे में न आएं और किसी को भी अपनी जानकारी न दें.

आधार संबंधी समस्त सेवाएं केवल यूआईडीएआई की वेबसाइट यूआईडीएआईडॉटइन पर ही उपलब्ध है.इसके अलावा आधार नाम से संबंधित कोई भी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन फर्जी है. यूआईडीएआई ने सुझाव दिया है कि अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड खो जाता है तो वह उसे यूआईडीएआई की अधिकृत वेबसाइट से नि:शुल्क डाउनलोड कर सकता है.



Share this story