कांग्रेस और सपा अपना भविष्य बचा रहे हैं कहा स्मृति ईरानी ने

कांग्रेस और सपा अपना भविष्य बचा रहे हैं कहा स्मृति ईरानी ने

लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को लखनऊ पहुंची। जहां उन्होने पीसी कर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। स्मृति ने कहा कांग्रेस-सपा गठबंधन यूपी के विकास के लिये बल्कि दोनों दल अपने राजनीतिक भविश्य को बचा सके। केंद्रीय मंत्री ने सपा पर हमला बोलते हुये कहा कि सपा राज मे महिलाएं सुरक्षित नही है। उन्होंने कहा

- महिला का थाने में बलात्कार होता है क्योंकि थाने में महिला पुलिस कर्मी नहीं थी भाजपा हर जिले में तीन महिला पुलिस थानों की स्थापना करेगी भाजपा संकल्प लेती है 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना करेगी |


-महिलाओ के लिए विशेष जाँच प्रकोष्ठ बनायेगे संकल्प पत्र में महिलाओं के अपमानजनक कार्य के लिए विशेष ध्यान सपा के नेतृत्व में चल रही सरकार की विफलता 900 करोड़ स्वच्छ भारत मिशन के लिए यूपी को दिए जिसमे यूपी सरकार ने 40 करोड़ ही खर्च किये महिलाये लडकिया कही जाने में डरती हैं |

- अहिल्या बाई योजना के तहत बेटियो को स्नातक तकमुफ्त शिक्षा बेटी के जन्म पर 50 हजार का बांड विधवा पेंशन की उम्र की सीमा समाप्त कर मानदेय 1000 ते की ऐसी घोषणाये किसी पार्टी की तरफ से नहीं की गयीं |


- महिलाओ के लिए दिए हलफनामें में 7 हजार करोड़ में से 40 प्रतिशत ही यूपी सरकार ने खर्च किया सपा ने पिछले चुनाव में बिजली देने का वादा किया जो खोखला निकला नौकरी के लिए पैसा देना पड़ता है मुद्दों के आधार पर चुनाव क्या युवा सीएम ने अपने वादे पूरे किये केंद्र में हमने राज्यो के साथ कानून व्यवस्था पर समीक्षा की हम चुनाव यूपी के उज्जवल भविष्य के लिए लड़ रहे हैं।

Share this story