जैसे मस्जिद गिराई वैसे ही मंदिर बनाएगी ये सरकार

X
prabhu@321@20166 Feb 2017 3:51 AM GMT
फैजाबाद - बीजेपी के तेज़ तरार नेता "विनय कटियार" ने एक बार फिर "राम मंदिर" का राग अलापा है.....फैजाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान कटियार ने कहा कि जैसे बाबरी ढांचे को गिराया गया ठीक उसी तरह ये सरकार मंदिर का निर्माण कराएगी. उन्होंने कहा कि ये तभी मुमकिन होगा जब आप वोट देकर बीजेपी को सत्ता दिलाएंगे.....
बीजेपी ने यूपी चुनाव में कैराना-मुज्जफरनगर जैसे मुद्दों को भी उठाया है ताकि वोटरों को लुभाया जा सके. राम मंदिर के अलावा तीन तलाक के मुद्दे को बीजेपी के छोटे-बड़े नेता अलग-अलग ढंग से उठाते रहे हैं.तीन तलाक को बीजेपी सामान आचार संहिता लागू करने के मुद्दे से जोड़कर भी पेश करती आई है......
Next Story