एप्पल iPhone मेड इन इंडिया

एप्पल iPhone मेड इन इंडिया

डेस्क - भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने के लिए सरकार और एप्पल के बीच काफी दिनों से बाच-चीत चल रही थी.कर्नाटक सरकार ने भी इस पर अपनी सहमति देते हुए एप्पल के प्रस्ताव का स्वागत किया है....... जिसके तहत जल्द ही आईफोन भारत में बनना शुरू हो जाएगा.....

जी हां एप्पल अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बैंगलोर में लगाएगा...... भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने के लिए एप्पल लगातार सरकार से मदद की मांग कर रहा था.... इसमें टैक्स और टैरिफ में छूट जैसी मांगे शामिल थी.एप्पल के अधिकारियों ने सरकारी अधिकारी विभागों से मीटिंग कर प्रजेंटेशन सौपीं थी जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.बता दें कि इसके साथ ही भारत तीसरा ऐसा देश बन जाएगा, जहां आइफोन को असेंबल किया जाता है.......

राज्य के सूचना तकनीक मंत्री प्रियंक खड़के के हस्ताक्षर वाली रिलीज में कहा गया है कि एप्पल बेंगलुरु में निर्माण शुरू करना चाहता है. उन्होंने कहा कि राज्य में आधुनिकतम तकनीक और सप्लाई चेन का विकास होगा, जो भारत के लिए वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए जरूरी है. एप्पल अपनी ये ईकाई कब शुरू करेगा इस बार में कोई जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि उत्पादन जून में शुरू हो सकता है.आपको बता दें कि आइफोन, आइपैड, आइपॉड और मैक के पार्ट्स 28 देशों में थर्ड पार्टी द्वारा बनाए जाते हैं.इनके 766 सप्लायर्स हैं, जिसमें 346 चीन में हैं, 126 जापान में और 69 यूएस में हैं. इनमें से एक भारत में है, जो तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में स्थित है.भारत में बनने के बाद महंगे और लग्जरी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना ये फोन आम आदमी की पहुंच में होगा.


Share this story