मायावती ने कहा प्रधानमंत्री खुद शीशे के घर में रहते हैं और दूसरों के घर पर पत्थर मारते हैं

मायावती ने कहा प्रधानमंत्री खुद शीशे के घर में रहते हैं और दूसरों के घर पर पत्थर मारते हैं

रूडकी - मिशन उत्तराखंड पर गई बसपा सुप्रीमो मायावती ने सर्व समाज के हितों की बात करते हुए गरीब लोगों को भी आरक्षण दिए जाने की बात कही | मायावती ने कहा कि जनता बसपा के साथ है साथ ही उन्होंने केंद्र की सरकार को जम कर कोसा उन्होंने और क्या कहा

- उत्तराखंड में बसपा की स्थिति काफी खराब है

- आज़ादी के बाद भाजपा और कांग्रेस सत्ता में रही है

-इन सरकारों में अल्पसंख्यक और गरीबों का शोषण बढ़ा है

-केंद्र सरकार आरएसएस के एजेंडे प[आर काम करती है

-पूंजीपतियों के सहारे केंद्र सरकार चल रही है

-बहुजन पार्टी ही अकेली पार्टी है जो आम कार्यकर्ताओं के बल पर काम करती है

-उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बनाया और सर्व समाज में लोगों में से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण मिला

-उत्तर प्रदेश के गाँव में रहने वाले लोगों के लिए पक्की सड़कों और बिजली ,शौचालय से जोड़ा है

-पूर्व की सरकारों में जिसकी उपेक्षा की गई थी उनके लिए काम किये गए पक्के मकान दिए गए

-नारा लगते थे जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है इसलिए सरकार बसपा की लानी जरुरी है

-भूमिहीन लोगों को खेती करने के लिए जमींन दिया

-उत्तर प्रदेश में व्यापारियों वकीलों एनी लोगों के लिए महत्वपूर्ण काम किये गए

- जुल्म करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा

-बसपा सरकार में कोई भी दंगे नहीं हुए

-सत्ता में आने के बाद भाजपा अपना घोषणा पत्र में किये गए वादों को भूल गई

-नोट बंदी के पहले ही पूंजीपतियों के कालेधन को ठिकाने लगा दिया

-मोदी सरकार नहीं बता रही कि काला धन कितना पकड़ा गया

-व्यापम घोटाले में फंसे अपने नजदीकी लोगों को क्यों बचाया है

- प्रधानमंत्री खुद शीशे के घर में रहते हैं और दूसरों के घर में पत्थर मारते हैं

- पीएम ने अपने लोगों को और भी मालामाल बना दिया है







Share this story