राहुल बाबा की आंखों पर लगा है इटैलियन चश्मा

राहुल बाबा की आंखों पर लगा है इटैलियन चश्मा
उत्तराखंड - टिहरी के बौराड़ी और ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में रैलियों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने जमकर कांग्रेस उपाध्यक्ष और सीएम हरीश रावत पर हमला किया. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सैनिकों के लिए वन रैंक, वन पेंशन लागू किया, लेकिन राहुल बाबा की आंखों पर इटैलियन चश्मा लगा है, उन्हें दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा कि रावत एंड कंपनी उत्तराखंड का विकास नहीं कर सकती

शाह ने कहा कि राहुल पूछते हैं कि भाजपा ने क्या किया, इसका जवाब है कि सबसे पहले उन्होंने एक बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया.

अमित शाह ने कि कि हरीश रावत एंड कंपनी उत्तराखंड का विकास नहीं कर सकती. भाजपा ही राज्य का विकास करेगी. इसलिए जनता सीएम, विधायक बदलने के लिए नहीं,उत्तराखण्ड का भाग्य बदलने के लिए वोट करें.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा किउत्तराखण्ड में माफियाराज, लूट भ्रष्टाचार चल रहा है. 11 मार्च को नतीजे आते ही रावत सरकार चली जाएगी और अच्छे दिन आ जाएंगे.उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का भला तभी हो सकता है जब पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य में भाजपा की सरकार बने. मोदी की आज उत्तराखंड में तीन जनसभाएं रखी गई थी. कल यानी शुक्रवार को हरिद्वार में पीएम मोदी की रैली रखी गई है.

Share this story