बचकाना हरकत करने वाले को अखिलेश ने गले लगा लिया कहा पीएम मोदी ने

बचकाना हरकत करने वाले को अखिलेश ने गले लगा लिया कहा पीएम मोदी ने
बिजनौर - चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठजोड़ पर सवाल उठाया और कहा कि यह दोनों लुटने वाले कुनबे हैं और यह एक हो गए तो कुछ भी नहीं बचेगा |बिजनौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर की जनता का धन्यवाद किया | सीधे सादे नागरिकों के लिए सरकार होनी चाहिए | उन्होंने पूछा कि उत्तर प्रदेश की सरकार क्या जनता का भला न कर पाए क्या उसकी सरकार की जरुरत है |

और क्या कहा मोदी ने
- बिजनौर से लेकर बनारस और बलिया तक परिवर्तन की आंधी चल रही है

-जो लोग तू-तू मई मई करते थे आज गले लग जा कह रहे हैं और चिल्ला रहे हैं कि बचाओ बचाओ

-अखिलेश यादव को देख कर लगता था कि पढ़ा लिखा नौजवान है कुछ अच्छा करने का प्रयास कर रहा है ऐसा मुझे लगता है लेकिन कांग्रेस के नेता की बचकाना हरकतें करते हैं ,इनसे कांग्रेस के बड़े बड़े नेता किनारा करते थे अब अखिलेश ने भी उन्हें गले लगा लिया

-क्या सूरज ढलने के बाद क्या बहन बेटियां निकल सकती है ,तपते सूरज में भी लोग नहीं निकल सकते

-बदायूं जिले में सामूहिक बलात्कार हुआ पर जो बयान दिए उस पर नेताओं ने जो बयान दिए उसे कहना भी संभव नहीं है

-उत्तर प्रदेश का कानून व्यवस्था की जो स्थिति है उसपर क्या कहेंगे

-दो पार्टियों नहीं दो कुनबे का मिलन है

-कुनबे के जो नेता जो सबसे ज्यादा मलाई काट रहे हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफ़ी मांगनी पड़ेगी

-यह ऐसा कुनबा है जिसने केवल परिवार का भला किया है अपनी जाती का भी भला नहीं किया

-नॉएडा का एक इंजीनियर जो मायावती का खासमखास माना जाता था लेकिन अखिलेश ने भी कुछ कार्रवाई नहीं किया

-जितने लोग मायावती के साथ थे उन्हें अच्छे ठिकाने पर बैठा दिया

-अखिलेश सरकार एक भ्रष्ट सरकार को बचाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च किये गए लेकिन हमारी ताकत देखो वह जेल में सड रहा है

- लुटने वाले दो कुनबे इकट्ठे हो गए तो क्या बचेगा

-प्रदेश को कुनबे से बचने की जरुरत है


-अकेले सैफई में एमपी एमएलए भरे पड़े हैं
-किसानो का क्या होगा जब एक कुनबा आलू की फैक्टरी लगाने की बात कहने वाले क्या करेंगे जब उन्हें यही नहीं पता की आलू फैक्टरी में लगती है या किसान बोटा है
-



Share this story