प्रेम की चाशनी में डूबी हुई एक समर्थक की मोदी जलेबी

प्रेम की चाशनी में डूबी हुई एक समर्थक की मोदी जलेबी

लखनऊ - गर्म जलेबी सुन कर किसके मुह में पानी नहीं आएगा लेकिन अगर यह फ्री में हो तो स्वाद और बढ़ जाता है लेकिन सबसे बड़ी खासियत मोदी जलेबी हो तो यह अपने आप में इंटरेस्टिंग होगा कि आखिर यह मोदी जलेबी क्या है ।हम आप को बताते हैं एक ऐसे मोदी समर्थक के बारे में जो पेशे से हलवाई हैं और मोदी के इतने बड़े समर्थक हैं कि उन्होंने अपने प्रेम को जलेबी के रूप में आस्था की चाशनी में पिरो डाला और लोगों को मोदी जलेबी बनाकर खिलने लगे वह भी फ्री में ।
आधा घंटा फ्री में बाटते हैं जलेबी
एक हलवाई बीजेपी का एक समर्थक अपनी अनोखी जलेबियों को लेकर लोगों के बीच बना हुआ है चर्चा का केंद्र ।लखनऊ के बेगरिया खेड़ा में स्थित सुरेश की दुकान पर सुबह सुबह दिख रही ये भीड़ यूँ ही नहीं है ।ये सभी सुरेश की दुकान में फ्री में मिल रहीं गर्मागर्म जलेबियों को लेने ले लिए यहाँ इकट्ठे हुए हैं।बीजेपी समर्थकों को पार्टी के लिए प्रचार करता देख सुरेश के दिल में हमेशा से पार्टी के लिए कुछ अनोखा करने की चाहत थी।अपनी इसी चाहत के कारण सुरेश ने फैसला किया कि वे अपनी दुकान पर मोदी और कमल के फूल की जलेबी बनाते हैं ।सुरेश ने फैसला किया कि वे हर रोज सुबह आधा घण्टा इन जलेबियों को ग्राहकों में फ्री में बाटेंगे।सुरेश के इस फैसले से यहाँ के बीजेपी नेता ही नहीं बल्कि स्थानीय निवासी भी बहित खुश हैं ।
क्या है लोगों का कहना
कौशल किशोर,सांसद ,बीजेपी:- जब मैं घर से निकलता हूँ तो देखता हूँ कि पड़ोस के ये हलवाई । कमल की जलेबी बनाते हैं।अपने पेशे से वो नहीं हट पाते लेकिन कम से कम अपने पेशे में ही बीजेपी का प्रचार करते हैं ।ये देखकर ख़ुशी होती है कि ये लोगों को कमल की जलेबी बेचते नहीं हैं बल्कि फ्री में बाँटने का काम करते हैं ।
सुरेश शाहू,दुकान के मालिक :- हम हमारे बाप-दादा के जमाने से ही बीजेपी के समर्थक रहे हैं ।जब बीजेपी नहीं थी तो जनता पार्टी के समर्थक थें ।मैं अपने काम से पार्टी के लिए समय नहीं निकाल पाता था तो मैंने फैसला किया कि मैं अपनी दुकान पर कमल के फूल और मोदी नाम की जलेबियाँ बनवाऊंगा ।मैं जलेबियों को रोज सुबह अपने ग्राहकों को फ्री में बांटता भी हूँ ।
खिल जाते हैं कारीगर मोदी जलेबी बनाते हुए

अपने आप में ख़ास किस्म की इन जलेबियों को बनाने वाले कारीगर हों ,बीजेपी समर्थक हों या दूर दूर से आए ग्राहक सभी जलेबियों को बनता और बंटता देख बहुत खुश हैं ।कारीगर अंकित की माने तो इन जलेबियों को बनाने के लिए उन्हें बड़ी प्रैक्टिस करनी पड़ी लेकिन अब अपनी कढ़ाई में कमल और मोदी नाम की इन जलेबियों को आकृति लेता देख बड़ी खुशी होती है । अंकित शाहू,कारीगर :- हम लोग शुरू से ही बीजेपी से जुड़े रहे हैं हमने सोचा था कि कमल की जलेबियाँ बनाएंगे बहुत प्रैक्टिस की हमने ऐसी जलेबियों को बनाने के लिए ।हमे इन जलेबियों को बनाकर बड़ी खुशी भी होती है । श्यामू रावत,बीजेपी समर्थक :- यहाँ के बारे में बहुत सुना था कि यहाँ के सुरेश जी कमल और मोदी के नाम की जलेबियों को बनाकर उन्हें फ्री में बांटते हैं ।यहीँ सुनकर हम भी यहाँ आए और देखा कि ये ऐसी जलेबियाँ बनाकर फ्री में बाँट रहे हैं।बहुत अच्छा लगता है ये देखकर कि बीजेपी के एक समर्थक कमल के फूल और मोदी जी की जलेबियों को बनाकर फ़्री में बांटते हैं । अनुज रावत,श्रीकांत द्विवेदी,स्थानीय:- मैं यहाँ से बहुत दूर रहता हूँ नाम सुना था कि यहाँ की एक दुकान में कमल के फूल और मोदी जी के नाम की जलेबी बनती है और फ्री में बांटी जाती है ।आकर देखा बड़ा अच्छा लगा ।

Share this story