पत्नी ने रचा षड्यंत्र, शादी के एक दिन बाद ही खिलाया गुल

पत्नी ने रचा षड्यंत्र, शादी के एक दिन बाद ही खिलाया गुल

लखनऊ के पीजीआई के कल्ली पश्चिम में विवाह के दूसरे दिन ही दुल्हन पति को झांसा देकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। रविवार दोपहर दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ अमोल गांव के पास से बरामद कर लिया।
थाने पहुंची दुल्हन ने कहा कि शादी मेरी मर्जी के खिलाफ हुई है। मैं पति के साथ नहीं जाऊंगी। इसके बाद पुलिस ने उसे उसकी मां के हवाले कर दिया।
पीजीआई के कल्ली पश्चिम निवासी युवक ने बताया कि सात फरवरी को उसकी शादी अमोल गांव की युवती से हुई थी। विवाह के समय ही दुल्हन की तबीयत खराब हो गई। अस्पताल से इलाज के बाद वह सीधे मंडप में गई और विदा होकर ससुराल पहुंची।
दूसरे दिन उसने बताया कि हाथ में दर्द हो रहा है। इस पर युवक उसे अस्पताल ले गया, जहां युवती ने वीगो निकलवाया। जब वह दवा की जानकारी लेने डॉक्टर के पास गया तो दुल्हन फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद जब सुराग नहीं लगा तो उसने परिवारीजनों के साथ पीजीआई थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई।

एक सप्ताह पहले मिली थी धमकी
युवक ने बताया कि शादी के सप्ताहभर पहले उसे फोन पर धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने कहा कि शादी न करो नहीं तो जान से मार दूंगा। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने रविवार दोपहर युवती को उसके प्रेमी संग अमोल गांव स्थित मंदिर के पास से पकड़ लिया। इसके बाद मायका और ससुराल पक्ष को भी थाने बुलाया गया।
युवती ने पुलिस के सामने कुबूला कि उसने तबीयत खराब होने का नाटक किया था। उसने ऐसा प्रेमी के कहने पर किया था। थाने में रविवार शाम तक पंचायत होती रही। युवती ने साफ शब्दों में कहा कि वह पति संग नहीं जाएगी। शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई है।
इस पर युवक ने कहा कि जब वह साथ नहीं रहना चाहती है तो कहीं भी जा सकती है। पुलिस ने युवती को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। एसओ पीजीआई मो. जैनुद्दीन अंसारी ने कहा कि दोनों बालिग हैं। कानूनन वह अपनी मर्जी से भविष्य का फैसला कर सकते हैं। इसमें पुलिस कुछ नहीं कर सकती।


Share this story