पनीरसेल्वम निकाले गए साथ देने वाले हुए बर्खास्त

पनीरसेल्वम निकाले गए साथ देने वाले हुए बर्खास्त
डेस्क - शशिकला ने अभी हार नहीं मानी है शशिकला ने अपने राह में रोड़ा अटकने के बाद अब पन्नीरसेल्वम को ठिकाने लगा दिया है | यही नहीं तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम को पार्टी ने निकाल दिया गया है। इतना ही नहीं शशिकला ने पनीरसेल्वम का साथ देने वाले प्रदेश के शिक्षा मंत्री के पांडिराजन और अन्य तीन नेताओं को भी पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।सुप्रीम कोर्ट द्वारा AIADMK महासचिव वीके शशिकला को चार साल की सजा सुनाने के बाद पार्टी ने शशिकला के करीबी ई पलानीसामी को विधायक दल का नया नेता चुना है। साथ ही कोर्ट के फैसले के बाद भी शशिकला के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटकने के बावजूद शशिकला ने रिजॉर्ट में ठहरे विधायकों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति तय की। बैठक में ई पलनिसामी को विधायक दल का नेता चुना गया।
इसके अलावा पनीरसेल्वम की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता खत्म करने का ऐलान कर दिया गया। इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री के पांडिराजन के अलावा पीएच पांडियन, एन विशवानाथन और वरिष्ठ नेता सी पोन्नैयन को भी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया ।

Share this story