कौन है पलानीसामी

X
prabhu@321@201614 Feb 2017 3:20 PM GMT
सुप्रीमकोर्ट द्वारा शशिकला को दोषी पाए जाने के बाद ही तेजी से बदले घटनाक्रम में अचानक ही एक नया नाम सामने आया पलानीसामी आइये जाने कौन है पलानीसामी
- शशिकला के विश्वासपात्र समझे जाने वाले पांच बार के विधायक पलानीसामी सलेम जिले के कद्दावर नेता हैं और अभी उनके पास राजमार्ग, लोक निमार्ण और लघु बंदरगाह विभाग है.
- वह जयललिता की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकार में भी मंत्री थे और उनके पास तब भी यही विभाग था. चार बार विधायक रह चुके पलानीसामी जयललिता के बेहद विश्वासपात्र विधायकों में गिने जाते थे.
- किसान परिवार में पैदा लेने वाले पलानीसामी 1989 में पहली बार चुनाव जीते. पहली बार 2011 में मंत्री बने. स्वामी की गिनती सलेम जिले के बेहद ताकतवर नेताओं में होती है.
- उनकी पत्नी पी राधा है. उनके पास सात करोड़ की संपत्ति है. बतौर पथ निर्माण विभाग के मंत्री के रूप में उनके कामकाज की सराहना होती है.
Next Story