यूपी और उत्तराखंड में वोटिंग शुरू

यूपी और उत्तराखंड में वोटिंग शुरू
लखनऊ - सात करोड़ से अधिक मतदाता आज 721 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे ।जबकि 75 लाख 12 हजार 559 मतदाता चुनाव में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।
  • प्रदेश के 11 जिलों की 67 सीटों और उत्तराखंड के 13 जिलों की 69 सीटों पर बुधवार तड़के मतदान शुरू हो गया।
  • दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर तराई तक के इलाके में वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 67 में से 12 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। यूपी में आज सुबह सात से शाम 5 बजे तक लगभग 2.28 करोड़ मतदाता 721 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

    उत्तराखंड चुनाव
    मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। 75 लाख 12 हजार 559 मतदाता चुनाव में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। इनमें 3933564 पुरुष और 3578995 महिला मतदाता हैं। चार विधानसभाओं पौड़ी, चौबट्टाखाल, धारचूला और बागेश्वर में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता हैं। ये सभी मतदाता चुनाव में उतरे 637 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत कुल 34 दलों के 376 और 261 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 56 महिला उम्मीदवार हैं सबसे अधिक प्रत्याशी देहरादून जनपद की नौ सीटों पर हैं।

Share this story