जब एक साथ जुड़ जाएंगे 375 किलोमीटर में एक साथ हाथ से हाथ

जब एक साथ जुड़ जाएंगे 375 किलोमीटर में एक साथ हाथ से हाथ

लखनऊ -एक काम को निबटाना होता है और एक जज्बा होता है जो काम ऐसा हो की अपने आप में इतिहास रच दे । मतदाता जागरूकता के लिए वैसे तो पूरे प्रदेश में मुहिम चलाई जा रही है लेकिन गोंडा के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की कार्यशैली ने इस काम को को भी अनूठे तरह से करके इतिहास रचने को तैयार है । 375 किलोमीटर में एक साथ जब लोग मानव श्रंखला बनाकर एक साथ सन्देश देंगे की लोग जागरूक हो और मतदान अवश्य करें ।

क्या है तैयारी

  • 375 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता का संदेश देने के लिए मॉनिटर किया जायेगा ।
  • हर पांच से छह किलोमीटर पर किलोमीटर नोडल अधिकारी बनाये जायेंगे
  • इनको मॉनिटर करने के लिए सेक्टर नोडल अधिकारी लगाये गए है
  • पूरा प्रशासनिक अमला इस ऐतिहासिक दिन को सफल बनाने में लगा है

Share this story