बीजेपी का घोड़ा सबसे तेज दौड़ा - मोदी

बीजेपी का घोड़ा सबसे तेज दौड़ा - मोदी

हरदोई - उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले दो चरणों के मतदान में बीजेपी के पक्ष में जमकर वोटिंग हुई.

उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "प्रथम दो चरण में भारतीय जनता पार्टी का घोड़ा बहुत तेज दौड़ रहा है, ये सबने मान लिया है. मैं आप से वादा करता हूं, आपकी सारी समस्या दूर कर दूंगा, बस आप भारी बहुमत से विजयी बनाइये."

#मोदी ने कहा, "उत्तर प्रदेश का विकास कैसे हो, इस पर न तो सपा-बसपा, न ही कांग्रेस ने ध्यान दिया, सबने यहां के लोगों को वोटबैंक माना. यहां के लोग मेहनतकश है, समर्थ भी हैं, फिर भी यहां के लोग बेरोजगार है, इसके लिए यहां की सरकार जिम्मेदार है."

  • भगवान कृष्ण यूपी में जन्मे और गुजरात को कर्मभूमि बनाया, लेकिन मैं गुजरात में जन्मा और यूपी ने मुझे गोद लिया, ये ही मेरे मां-बाप हैं.
  • देश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है. लेकिन अगर यूपी नहीं विकास करेगा, तो देश सही से विकास नहीं कर पाएगा.
  • यहां के युवाओं को जिस दिन रोजगार मिल जाएगा, उस दिन बेरोजगारी खत्म हो जाएगी.
  • यूपी में भयंकर बीमारी हो गई है, थानेदार बिना सपा नेता से पूछे लोगों की शिकायत दर्ज नहीं करते हैं.
  • यूपी में शांति व्यवस्था बनाने के लिए भेदभाव नहीं होनी चाहिए, जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक यूपी से गुंडागर्दी नहीं खत्म होगी.
  • उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्याएं होती है, ये काम नहीं कारनामा बोलता है.
  • लोकतंत्र में अगर उनको लगता है कि कोई उभर रहा है, तो ये लोग उनका पत्ता साफ कर देते हैं.
  • यहां गैगरेप की घटना पर आप बयानबाजी करते हैं, क्या आप यूपी को अपना परिवार नहीं मानते हो क्या?
  • अर्म्स एक्ट के अंदर आने वाले आंकड़ों में 50 फीसदी उत्तर प्रदेश के नाम होता.
  • दलित,शोषित,वंचितों की सुरक्षा,सरकार की जिम्मेदारी होती है। देश में दलितों के प्रति उत्पीड़न की घटना का 20 फीसदी अकेले यूपी में होता है.
  • प्राकृतिक संपत्ति, राज्य और देश की संपत्ति होती है, लेकिन यहां अवैध खनन मुख्य कारोबार हो गया है, ये सरकार के इशारे पर होता है.
  • अगर जनता या पत्रकार इनके खिलाफ कोई भी खबर छाप दे तो उसकी हत्या कर दी जाती है, पुलिस उसे फोन करके धमकाती है.
  • भाजपा के 'संकल्प पत्र' में युवाओं को रोजगार देने और उनके भविष्य को बनाने के लिए हर संभव कोशिश का प्रस्ताव रखा है.
  • 'विश्वकर्मा बोर्ड' छोटे और वंचितों के लिए बनाया गया है, जिसके अंतर्गत यहां के पिछड़े वर्गों को संबल बनाया जाएगा.
  • सपा-बसपा ने अपने शासनकाल में बुनकरों के लिए कभी कुछ भी नहीं सोचा, लेकिन भाजपा के संकल्प पत्र में इसका प्रावधान किया गया है.
  • यूपी का गोद लिया हुआ बेटा आपसे वादा करता है, जैसे ही भाजपा की सरकार बनती है, मैं किसानों का कर्ज माफी कराने की जिम्मेदारी लेता हूं.
  • 70 साल के दौरान एक बार भी फर्टिलाइजर का दाम कम नहीं हुआ लेकिन यूपी का गोद लिया बेटा ने इसका दाम कर करा दिया.
  • इस कदम से 5000 करोड़ रुपया किसानों का बचा, और ये चौधरी चरण सिंह के बाद दूसरी बार हुआ.
  • मैंने यूरिया का नीम कोटिंग कर दिया,किसानों की दिक्कत को खत्म कर दिया। अब यूरिया सिर्फ किसानों के लिए उपयोग किया जा रहा है.
  • बीमा से जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां 60 फीसदी किसानों को फायदा हुआ, लेकिन यूपी में 14 फीसदी किसानों को फायदा हुआ.
  • अखिलेश जी ने किसानों का हक रोका और उन तक केंद्र सरकार की ये योजना नहीं पहुंचने दिया.
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल कटाई के 15 दिनों के बाद भी होने वाली क्षतिपूर्ति करने का प्रावधान है.
  • मैंने स्टेंट का दाम 85 फीसदी कम कर दिया, इससे स्टेंट बनाने वाले लोग हमारे विरोध में हो जाएंगे.
  • मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं गरीबी में जिया हूं, गरीब की जिदंगी कैसी होती है, वो मैं जानता हूं.
  • एलईडी बल्ब का दाम कम कर मैंने मध्यम और गरीब वर्गों के घर का बिजली बिल बचाया.
  • हमने 20 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब घरों तक पहुंचाया. हमने हरदोई जिले में सवा लाख एलईडी बल्ब पहुंचाया है.
  • मैंने यहां के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए पैसा दिया, लेकिन अखिलेश जी ने यहां के घरों तक बिजली नहीं पहुंचाई.

Share this story