अमित शाह के रोड शो में उमड़ पड़े लोग

X
prabhu@321@201621 Feb 2017 10:28 AM GMT
इलाहाबाद -उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अल्लापुर में रोड शो किया. चौथे चरण में 53 सीटों पर गुरुवार को मतदान है.प्रचार के आखिरी दिन संगम नगरी इलाहाबाद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी इलाहाबाद में रोड शो कर रहे हैं. शहर में अलग-अलग रूटों पर दोनों दलों का रोड शो हो रहा है.
बीजेपी इस चुनाव में अकेले लड़ रही है. अमित शाह के रोड शो में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी थे. बीजेपी बिना सीएम फेस के इस चुनाव में उतरी है. जबकि विपक्षी सपा-कांग्रेस गठबंधन की ओर से अखिलेश यादव को सीएम कैंडिडेट बनाया गया है.
Next Story