गोलीबारी मतदान बहिष्कार के बीच चौथे चरण का मतदान जारी

गोलीबारी मतदान बहिष्कार के बीच चौथे चरण का मतदान जारी

लखनऊ- यूपी में चुनाव का चौथा चरण गोलीबारी के साथ शुरू हो चुका है |कई जगहों से मतदान का बहिष्कार भी किये जाने की खबर है लेकिन इसके बाद भी बुजुर्ग और युवाओं के उत्साह में भी देखा गया | इलाहाबाद में केशव प्रशाद मौर्या ने इलाहाबाद में वोट डाला है | विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में अवध और बुंदेलखंड के 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक इलाहबाद में 21.22 फीसदी, प्रतापगढ़ में 25.4 फीसदी मतदान हुअ है। कौशाम्बी में भी 11 बजे तक 25.5% मतदान हो चुका है। वहीं, यूपी की 53 सीटों पर सुबह दस बजे तक 10.23 फीसदी वोटिंग हुई। इस बीच प्रतापगढ़ में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और एमएलसी अक्षय प्रताप को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।बुंदेलखंड में बसपा का बोलबाला रहा है बुंदेलखंड सबसे बड़ी समस्या पानी की है और वहां के लोग अब विकास चाहते हैं |

इससे पहले महोबा में सपा और बसपा समर्थकों के बीच गोलीबारी हुई। इसमें सपा उम्मीदवार सिद्धगोपाल साहू के बेटे साकेत साहू सहित तीन लोगों को गोली लगी जिसके बाद गंभीर हालात में दोनों को अस्पताल रेफर कर दिया गया।इलाहाबाद में दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल के गवर्नर केशरी नारायण त्रिपाठी ने भी वोट डाला |

ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से रायबरेली जिले के सदर विधानसभा 180 के बूथ संख्या 256 में 2 घंटे विलंब से शुरू हुआ। झांसी में बबीना विधानसभा क्षेत्र के बरुआसागर में बूथ नंबर 101 सरस्वती मंदिर स्कूल में भी ईवीएम में खराबी आने की वजह से एक घंटे मतदान प्रभावित हुआ। भाजपा प्रत्याशी ने शिकायत दर्ज कराई है। इन 53 विधानसभा सीटों पर कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 61 महिला उम्मीदवार हैं।इन 53 सीटों में बीएसपी ने सभी 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि भाजपा ने 48, कांग्रेस ने 25, सपा ने 33, एनसीपी ने तीन, सीपीआई ने 17, सीपीआईएम ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं।

इसी बीच मतदान का बहिष्कार करने की भी बात सामने आ रही है फतेहपुर जनपद में भी एक मतदान केंद्र पर मतदान का बहिष्कार करने की खबर सामने आई है हालाकि प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को तैयार किया जाए कि वह अपने मत का प्रयोग करें |

गैरमान्यता प्राप्त छोटे राजनीतिक दलों के कुल 260 उम्मीदवार खड़े हैं और निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 199 है। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट पर खड़े हैं जबकि सबसे कम 6-6 उम्मीदवार फतेहपुर की खागा, प्रतापगढ़ की कुण्डा, कौशाम्बी की मंझनपुर सीट पर हैं। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 1308 मतदान केन्द्रों पर डिजिटल कैमरे, 991 मतदान केन्द्रों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं जबकि 2079 मतदान केन्द्रों पर मतदान की सारी गतिविधियों पर सीधे नज़र रखने के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

ये हैं चौथे चरण के प्रमुख दिग्गज

  • कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा (रामपुर खास),
  • बाहुबली निर्दल प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (कुंडा),
  • बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह (रायबरेली),
  • विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य (उंचाहार),
  • सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह (करछना) तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता गयाचरण दिनकर (नरैनी) शामिल हैं।

Photo Courtesy ANI

Share this story