जहाँ चाहें बहस करलें पीएम मोदी

जहाँ चाहें बहस करलें पीएम मोदी

आजमगढ़ - आजमगढ़ के फूलपुर पवई में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने नौजवानों को रोजगार देने का काम किया है और लैपटॉप बाँट कर लोगों को साक्षर बनाया है और सरकार आने पर लोगों स्मार्टफोन दिया जाएगा ।

प्रदेश में पांच चरणों का मतदान हो चुका है ।केवल दो चरणों का चुनाव और होना है ।अब पीएम कहने लगे हैं कि गठबंधन की सरकार आने जा रही है ।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने आजमगढ़ में कुछ काम नहीं किया है ।

मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि बिजली नहीं आ रही है तो बिजली का तार छूकर दिखाये ।

देखिये और क्या कहा सीएम अखिलेश यादव ने

  • पीएम खाएं कसम की काशी में बिजली मिलती नहीं
  • नोटबंदी के दौरान कई मौत हो गई समाजवादी लोगों ने दो लाख रूपये मुआवजा दिया
  • पीएम नोटबंदी के मामले में गुमराह करते हैं
  • सीएम अखिलेश यादव ने पीएम को खुलेआम चुनौती दी की जहाँ चाहें बहस कर ले ।


Share this story