सारे राज्य सहमत एक जुलाई से लागू होगा जीएसटी

सारे राज्य सहमत एक जुलाई से लागू होगा जीएसटी

नई दिल्ली -आखिरकार भारत में बहुप्रतीक्षित जीएसटी लागू होने जा रहा है सुरुआती दौर में कई प्रावधानों पर विरोध होने के बावजूद अब सभी राज्यों ने इस लागू करने पर सहमती जगाई है | इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने साफ़ कर दिया है कि जीएसटी एक जुलाई से लागू हो जाएगा। सभी राज्‍य सहमत हो गए हैं। दास ने मंगलवार को बताया कि जीएसटी गेम...

चेंजर होगा और यह कई कंज्‍प्‍शन टैक्‍सेस की जगह लेगा। उनका कहना है कि जीएसटी लागू होने से इंडिया का कॉम्‍पीटिटवनेस, इन्‍वेस्‍टमेंट और जॉब क्रिएशन बढ़ेगा। - पिछली जीएसटी मीटिंग के...

के बाद हालांकि यह कहा गया कि जीएसटी एक जुलाई से लागू नहीं हो सकता है। - कई राज्‍यों ने शुरुआत में इकोनॉमिक और पॉलिटिकल कारणों से जीएसटी के कई प्रपोजल्‍स...

का विरोध किया था। - जीएसटी के लागू होने से सेंट्रल, स्‍टेट, इंटरस्‍टेट और लोकल टैक्‍सेस खत्‍म हो जाएंगे। उनकी जगह देशभर में एक सिंगल टैक्‍स सिस्‍टम लागू होगा। ...

क्या हैं जीएसटी के फायदे

एक बहुत बड़ा भ्रम लोगों को सता रहा है कि आखिर जीएसटी के लागू होने से उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा इसलिए यह जान लेना जरुरी है कि

  • इससे अन्य कई अप्रत्यक्ष कर दूर हो जाते हैं।
  • जीएसटी लागू होने के बाद वर्तमान में लगने वाले सभी कर हटा लिए जायेंगे।
  • यदि जीएसटी प्रभाव में आता है तो उत्पाद कर, चुंगी कर, बिक्री कर सीईएन वैट, सेवा कर, कुल बिक्री कर आदि नहीं लगेंगे। ये सभी कर जीएसटी के तहत आते हैं।
  • टैक्स देने में होगी आसानी कई उद्यमियों और छोटे पैमाने पर व्यापार करने वाले लोगों के लिए जीएसटी एक वरदान होगा।
  • जीएसटी लागू होने के बाद टैक्सिंग और डाक्युमेंनटेशन बहुत आसान हो जाएगा।

  • रिटर्न भरना, कर अदायगी और रिफंड की प्रक्रिया भी झंझट मुक्त हो जायेगी।
  • जीएसटी एक एकल कर है अत: इससे कर चोरी और भ्रष्टाचार को कम करने में सहायता मिलेगी।
  • इससे सिस्टम और अधिक प्रभावकारी हो जाएगा।


Share this story