अब बैंकों से पैसे निकालना नहीं होगा आसान जानिए क्यों

अब बैंकों से पैसे निकालना नहीं होगा आसान जानिए क्यों


नई दिल्ली.बैंक लेन देन के नियम बदलने जा रहा है जिससे कैश ट्रेनजैक्शन को बढ़ावा दिया जा सके ।यह बदलाव नोट बंदी के बाद बड़ा बदलाव है ।नोट बंदी के बाद लगातार बैंक के नियमों में बडा बदलाव होने वाला है। बैंक एक मार्च से कैश के लेन-देन के लिए नए नियम ला रही है। अभी तक बैंकों से लेन देन पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं होती थी लेकिन अब ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है ।

सीमितहोगी लेन देन

  • सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि देश में नकद रहित अर्थव्यवस्था पर जोर दिया जा सके।
  • एक मार्च से निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों से 4 बार जमा-निकासी पर किसी तरह कोई चार्ज नही लेगी।
  • इसके बाद हर जमा-निकासी पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा। एक महीने में आप एचडीएफसी की होम ब्रांच से 2 लाख तक निकाल सकते हैं।
  • इसके ऊपर आप कैश की निकासी करते हैं तो आपको हर हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे।


  • नोटबंदी के बाद अब एटीएम से कैश निकालने की लिमिट रोज 10,000 रुपए थी लेकिन 20 फरवरी से हर हफ्ते 50 हजार रुपए तक कर दी गई है।
  • आरबीआई के पुराने निर्देश के अनुसार, अगर कोई अपने बैंक के एटीएम से महीने में 5 बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन करता है तो उसे 20 रुपए चार्ज के रूप में देने पड़ते थे।
  • इसके तहत दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु में दूसरे बैंक के एटीएम यूज करने पर 3 ट्रांजैक्शन फ्री थे जबकि दूसरे शहरों में 5 ट्रांजेक्शन फ्री थे।
  • सीनियर सिटीजन व बच्चों के खातों पर किसी तरह का चार्ज नहीं
    एक जनवरी से ये नियम फिर से लागू हो गए हैं। नोटबंदी से पहले एसबीआई, पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक 5 ट्रांजैक्शन के बाद प्रति ट्रांजैक्शन पर 15 रुपए चार्ज करते थे।
  • इनके अलावा ज्यादातर दूसरे बैंक हर एटीएम ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए वसूल रहे थे। अब ये चार्ज फिर से शुरू हो गए हैं।
  • इसके अलावा दूसरी बैंक की ब्रांच से रोज 25000 रुपए तक ट्रांजेक्शन मुफ्त कर सकेंगे। राहत की बात यह है कि सीनियर सिटीजन व बच्चों के खातों पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगाया गया है।
  • एक्सिस बैंक के ग्राहक होम ब्रांच से एक महीने में एक लाख रुपए तक जमा और निकासी कर सकते हैं।
  • इसके अलावा पांचवें लेनदेन पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देने होगा।
  • इसके बाद हर लेनदेन पर हर हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे।
  • आईसीआईसीआई बैंक होम ब्रांच में चार से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शंज (जमा और निकासियों) पर कम-से-कम 150 रुपए चार्ज किया जाएगा।
  • इसके अलावा महीने में लिमिट एक लाख रुपए तक रखी जा सकती है।

Source web


Share this story