जब आज़म खान मंच से ही जनता पर भड़के, फूलों की माला फेकी, माइक छीना

X
prabhu@321@20161 March 2017 5:33 AM GMT
रामपुर / लखनऊ - जब आज़म खान का भाषण सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर जबर्दस्त भीड़ थी,जैसे ही आजम मंच पर पहुंचे, भीड़ में से कुछ लोगों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया,
- इसी दौरान मंच पर मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने आजम खान का फूलों की माला पहनाया तो वे भड़क गए. गुस्से में आजम ने गले से माला निकाल कर फेंक दिया. यहां तक कि सभा संचालित कर रहे संचालक का माइक छिनकर डायस पर रख दिया.
- इतने से भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो आजम ने मीडियाकर्मियों पर भड़ास निकालते हुए उनके कैमरों को वहां से हटाने को कहा. इस बीच उत्साहित कार्यकर्ता लगातार शोरगुल कर रहे थे. ऐसे में नाराज आजम सभा छोड़कर जाने लगे तो जिलाध्यक्ष ने हाथ जोड़कर विनती करते हुए उन्हें मनाया.
- इस दौरान आजम खान ने ये भी कहा कि यहां पर कार्यक्रम किसने लगाया? यदि ऐसी ही व्यवस्था थी तो उन्हें क्यों बुलाया?
- बाद में जब स्थानीय नेताओं ने उन्हें समझाया तो तब जाकर वे सभा को संबोधित करने पर राजी हुए. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से सपा प्रत्याशी के पक्ष में जमकर वोट देने की अपील की.
Next Story