फौजियों के बाद अब यूपी के दरोगा ने सिस्टम के खिलाफ की बगावत - Exclusive

फौजियों के बाद अब यूपी के दरोगा ने सिस्टम के खिलाफ की बगावत - Exclusive

लखनऊ -अभी हाल ही मैं कुछ फौजियों का विडियो सोशल नेटवर्किंग साईट पर खूब वायरल हुआ था, उन फौजियों पर उनके ही विभाग ने कड़ी कार्यवाही की थी और किसी भी फौजी या अर्धसैनिक बलों पर सोशल नेटवर्किंग साईट के स्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी. अब ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है अब सिस्टम के खिलाफ आवाज़ उठाने वाला फौजी या अर्धसैनिक बल का जवान नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस का S.I है जिसने अपने फेसबुक अकाउंट से अपना और अपने साथियों का दर्द बयां किया है.

#UPPolice के इस दरोगा का नाम "अमित चतुर्वेदी" है,SI अमित ने फेसबुक पर बताया है की 4010 ट्रेनी दरोगा जो की 3500 रुपयें में एक साल काम करने के बाद पिछले एक महीने से खालीे बैठे है,अमित ने उनका दर्द बयां करते हुए कहा है की उन ट्रेनी दरोगाओं के माँ बाप बिना दवाई के तरस रहे है बहुतों का रिश्ता टूट गया, बच्चे खाने और किताबों को तरस रहे है, 4010 घरों का चूल्हा ठंडा पड़ गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से ये दरोगा शिकायत भी कर रहा है की इसमें शामिल अधिकारियों को आपने दण्डित क्यों नहीं किया और आप उन्हें दण्डित क्यों करेंगें क्युकी आपने ही ये भर्तियाँ निरस्त कर दी थी

दरोगा ने अखिलेश को संबोधित करते हुए ये भी कहा है की आप लोग हम लोगों को कितनी तकलीफ देते हो.

कई खतरनाक हथियारों की ट्रेनिंग लेने के बाद ये ट्रेनी दरोगा भूखे प्यासे बेरोजगार घूम रहे है, दरोगा अमित ने सरकार को चेताया है की आतंकवादी संगठन ऐसे ही लोगों की तलाश में रहते है जो आतंकवादियों का मकसद पूरा कर सके और कहीं अगर आतंकवादियों ने इन ट्रेनी दरोगाओं से संपर्क किया तो ये कहीं भूखे पेट देश भक्ति को भूल ना जाए और देश जल उठे |(अमित चतुर्वेदी के फेसबुक वाल से )


Share this story