अगर आपकी गाड़ी रोकी है पुलिस ने तो क्या हैं आपके अधिकार

अगर आपकी गाड़ी रोकी है पुलिस ने तो क्या हैं आपके अधिकार

डेस्क - आपने ट्रैफिक नियम तोड़ा नहीं कि एक पुलिस वाला आएगा और आपसे गाड़ी साइड में लगाने को कहेगा और आपको चालान थमा देगा लेकिन आपके लिए यह जान लेना बहुत ही आवश्यक है कि किन परिस्थितियों में आपका चालन हो सकता है और कौन कर सकता है जिससे एक तो आपका शोषण न हो और दूसरा नियम भलीभांति जान लें जिससे आप उलंघन भी न करें |

बिना वर्दी का पुलिस वाला नहीं कर सकता है चालान

100 रुपये से ज्यादा का फाइन है तो हेड कॉन्स्टेबल से ऊपर का ट्रैफिक ऑफिसर यानी एएसआई या एसआई ही कर सकता है।
हेड कॉन्स्टेबल को 100 रुपये तक का फाइन लेने का हक है।
कॉन्स्टेबल को फाइन करने का हक नहीं है। वे सिर्फ गाड़ी का नंबर नोट कर सकते हैं।
कोई ट्रैफिक वाला आपका चालान तभी काट सकता है, जब उसने वर्दी पहनी हुई हो।
उस पर नेमप्लेट लगाई हुई हो।
अगर उसने वर्दी नहीं पहनी है या नेम प्लेट नहीं लगाई है तो आप उसकी कार्रवाई का विरोध कर सकते हैं।

30 एमजी प्रति 100 एमएल से ज्यादा खून में ऐल्कॉहॉल की मात्रा पर आपके खिलाफ हो सकता है चालान

अगर कोई ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा है और उसके खून में ऐल्कॉहॉल की मात्रा 30 एमजी प्रति 100 एमएल से ज्यादा है या उसने इतनी मात्रा में ड्रग्स लिया हुआ है कि उसका वाहन पर नियंत्रण नहीं रह सकता, तो उसे नशे की हालत में गाड़ी चलाने का आरोपी माना जाता है।

पहली बार यह जुर्म करने पर आरोपी को छह महीने तक की जेल या दो हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकता है। अगर पहले जुर्म के तीन साल के अंदर कोई दोबारा ऐसा करता है तो उसे दो साल तक की जेल या तीन हजार रुपये तक का फाइन या दोनों हो सकते हैं।

अब पुलिस ऐसे शख्स का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए जब्त कर सकती है। ऐसे मामलों में पुलिस ऑन द स्पॉट फाइन नहीं करती। सभी चालान कोर्ट भेजे जाते हैं और कोर्ट ही फाइन लगाती है। अगर आप दी गई तारीख को कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो आपको समन और वॉरंट जारी हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में गिरफ्तारी भी हो सकती है।

इन स्थितियों में ट्रैफिक गाड़ी को जब्त कर सकते हैं--

  • अगर कोई बिना वैलिड लाइसेंस के गाड़ी चला रहा है।
  • अगर कोई नाबालिग गाड़ी चला रहा है।
  • अगर वीइकल को बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा है
  • ट्रांसपोर्ट वीइकल को बिना वैलिड परमिट के चलाया जा रहा है।

Share this story