मुश्किल में पड़ जायेंगे वो लोग ट्विटर के इस फीचर से

मुश्किल में पड़ जायेंगे वो लोग ट्विटर के इस फीचर से

डेस्क -सोशल मीडिया में पापुलर ट्विटर कभी- कभी लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर देता है जब उस पर भद्दे कमेन्ट आने लगते है इसको ध्यान में रखते हुए ट्विटर एक फ़िल्टर लगाने जा रहा है जिससे लोगों की मुश्किलें कम की जा सकें ।

नहीं बच सकेंगे बिना फोन नंबर के
कई बार लोग अपना नंबर ट्विटर में नहीं डालते जिससे की लोग उनके बारे में न जान सकें और वे दूसरों को परेशान करते रहते हैं लेकिन अब
ट्विटर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट नया वैकल्पिक फिल्टर लाएगी, ताकि किसी को अगर अभद्र ट्विट कर परेशान होने से बचाया जा सके। एक रिपोर्ट में बताया गया कि नए फिल्टर में बिना प्रोफाइल फोटो वाले एकाउंट को भी शामिल किया गया है। साथ ही इसमें उन अकाउंटों को भी शामिल किया गया है, जिनका वेरिफाइड फोन नंबर या इमेल पता नहीं है।
फर्जी एकाउंट वाले हो जाएं सावधान
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ट्विटर उत्पीड़कों का काम थोड़ा मुश्किल करना चाहता है, जब वे नया ट्रॉल एकाउंट बनाते हैं। कंपनी ने कहा कि हमारा मंच हर तरह के विचार को साझा करने का समर्थन करता है, लेकिन अगर कोई अकाउंट लगातार ट्विटर के नियमों को तोड़ता है, तो हम आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे।
चर्चा है कि ट्विटर इस नए फिल्टर को मशीन लर्निंग के साथ ला रहा है। इस पहल के तहत कोई उपयोगकर्ता खुद को टाइमलाइन से एक निश्चित समय के लिए हटा सकता है, जो वैकल्पिक है।


Share this story