पूर्वी उत्तर प्रदेश में मतदान जारी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मतदान जारी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ-एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में रोड शो कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश में छठे चरण का मतदान हो रहा है | पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आजमगढ़ समेत सात जिलों की 49 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य विधानसभा के छठे चरण का मतदान जारी है। 11 बजे तक बलिया में 27 फीसद वोटिंग हुई है वहीं, आजमगढ़ में 20.78% मतदान हुआ है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक मऊ में 12.15 फीसद मतदान हुआ है। देवरिया में 9.91 फीसद, गोरखपुर में 10.42 फीसद, कुशीनगर में 11.71 फीसद, महाराजगंज में 11.60 फीसद वोटिंग हुई है।

दिग्गजों की प्रतिस्था लगी है दांव पर

इस चरण में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता कसौटी पर है। आजमगढ़ में जहाँ मुलायम सिंह की प्रतिस्था दांव पर है वहीँ वे वेक बार भी चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुचे इस बार का चुनाव समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में लड़ रही है | वहीँ गोरखपुर के आसपास योगी आदित्यनाथ का दबदबा है योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि सपा और बसपा मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही है। सात जिलों की 49 सीटों के लिये 635 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। इसमें 20 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज है जबकि 25 प्रतिशत करोड़ प्रत्याशी है।

मुख्य चुनाव अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। सभी जिलों के पयार्प्त केन्द्रीय बलों की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय बलों ने सभी अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में केन्द्रीय बलो ने फ्लैग मार्च किया। इस चरण में केन्द्रीय बलों की 700 कंपनियों की तैनाती की गयी है।

photo courtesy ANI


Share this story