13 मार्च के बाद नहीं चलेगें 500 और 2000 के नए नोट

13 मार्च के बाद नहीं चलेगें 500 और 2000 के नए नोट

नयी दिल्ली - नोटबंदी के बाद आये नये नोटों से लोग ढंग से मुलाकात भी नही कर पाए थे कि अब सरकार ने नया ऐलान करते हुए नोटों को लेकर कानून सख्त कर दिया है।

  • भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया के मुताबिक अगर आपने नोटों पर कुछ लिखा पाया गया तो वह नोट मान्य नही होगा। जिसके बाद आप उसे कही नही चला सकेंगे।
  • नये कानून के मुताबिक अगर नोट पर कलर भी लग जाये तब भी मान्य नही होगा। अगर कुछ लिखना ही है तो पेन्सिल का प्रयोग करें।


Share this story